सीएमओं ने लिया लक्ष्मीपुर के चिकित्सकों के विवाद को संज्ञान, जांच शुरु

सीएमओं ने लिया लक्ष्मीपुर के चिकित्सकों के विवाद को संज्ञान, जांच शुरु

सीएमओं ने लिया लक्ष्मीपुर के चिकित्सकों के विवाद को संज्ञान, जांच शुरु

सीएमओं ने लिया लक्ष्मीपुर के चिकित्सकों के विवाद को संज्ञान, जांच शुरु

आईएनन्यूज, नौतनवा (धर्मेंद्र चौधरी)
लक्ष्मीपुर सीएचसी पर तैनात दो संविदा चिकित्सकों के विवाद के मामले को स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लिया है। सीएमओ ने मामले की जांच शुरु कर दी है। जिसके क्रम में अस्पताल पर तैनात अन्य कर्मियों ये पूछ़ताछ का सिलसिला शुरु हो गया है।
इंड़ोनेपाल न्यूज वेबपोर्टल से बातचीत में प्रभारी सीएमओ डाक्टर राजेंद्र ने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला गुरुवार की शाम को आया है। चिकित्सक मारपीट करें यह ठीक नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।
बतादें कि दोनों चिकित्सक कई बार आमने सामने आ चुके हैं, और मामला पुलिस तक भी पहुंच चुका है। मगर विवाद का कारण सामाजिक दृष्टिकोण से शर्मसार करने वाला है। चर्चा है कि विवाद प्रेम संबधों को लेकर है। मगर विवाद करने वाले चिकित्सक इस बावत गोलमटोल वार्ता कर इसे आपसी विवाद बता देते हैं। अजीब बात है, विवाद भी करते हैं और विवाद की मूल बात पर कन्नी काट़ जातें है। जो कि चर्चाओं की पुख्तगी को बल देते हैं। फिलहाल मामले की संज्ञानता सीएमओ से लगाये स्वास्थ्य मंत्रालय तक पहुंच गयी है। जांच भी शुरु हो गयी है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे