सोनौली:एक ट्रक ने दुसरे ट्रक चालक को रौदा ।
![सोनौली:एक ट्रक ने दुसरे ट्रक चालक को रौदा । 1 सोनौली:एक ट्रक ने दुसरे ट्रक चालक को रौदा ।](https://www.indonepalnews.in/wp-content/uploads/2017/12/94a80cd3-050e-4582-87f4-4da318f68b06-1024x768.jpg)
सोनौली:एक ट्रक ने दुसरे ट्रक चालक को रौदा ।
आईएन न्यूज सोनैली डेस्क:
शुक्रवार की सुबह करीब 10:30 बजे एक अनियंत्रित दस चक्का ट्रक ने रमेश कुमार निवासी इलाहाबाद जो एक ट्रक का चालक है, उसे रौंद दिया। उसे गंभीर चोटें आयी हैं। जिसे इलाज के लिये नौतनवा न्यू पीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सक ने प्रथामिक इलाज के बाद उसे गोरखपुर रेफर कर दिया।
घटना सोनौली के बरईपार में हुई। आरोपी ट्रक व चालक पुलिस हिरासत में हैं।