नेपाल-भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने की संयुक्त गश्त

नेपाल-भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने की संयुक्त गश्त

नेपाल-भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने की संयुक्त गश्त

नेपाल-भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने की संयुक्त गश्त

आई एन न्यूज नवलपरासी डेस्क:
नवलपरासी जिले के नेपाल–भारत सीमा क्षेत्र में नेपाल और भारत के सुरक्षाकर्मियों ने तस्करी और अपराधियो पर नकेल कसने के लिए संयुक्त रुप से गश्त किया।
सीमावर्ती नेपाल सशस्त्र पुलिस बोर्ड आउट पोष्ट गुठी परसौनी के अनुसार संयुक्त टीम ने सीमा स्तम्भ संख्या ५०० से पैदल मार्च करते हुए ४९७ तक संयुक्त रुप से गस्त किया ।
सुरक्षा टीम का नेतृत्व नेपाल की तरफ से सशस्त्र पुलिस आउट पोष्ट गुठी परसौनी के सशस्त्र पुलिस निरीक्षक तेजबहादुर बुढाथोपी और भारत की तरफ से सीमा बल (एसएसबी) झुलानीपुर पुलिस नायब उपरीक्षक एन चोंगलोइ ने किया।
सुरक्षा टीम का उद्देश्य सीमा क्षेत्र में होनेवाली अपराध पर नियन्त्रण और सुरक्षा चुनौती की सामना करना है ।
गश्त टीम में सशस्त्र पुलिस से १३, नेपाल पुलिस के 9और एसएसबी के १० सुरक्षाकर्मी सहभागी थे । गस्ती टोली का नेतृत्व कर रहे अधिकारियों ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में संयुक्त रुप से गश्त से दोनों सीमाओं में अपराध करने वालो में भय बोध हो जाता है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे