विदेशी पर्यटकों पर हमले गंभीर मामला :उत्तर प्रदेश सरकार
विदेशी पर्यटकों पर हमले गंभीर मामला :उत्तर प्रदेश सरकार
आई एन न्यूज़ लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार माना कि वाराणसी सहित राज्य के कुछ हिस्सों में विदेशी पर्यटकों पर हमले गंभीर मामला हैं। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में कहा कि इस तरह के मामले गंभीर हैं और हम चूंकि सरकार में हैं तो यह देखना हमारी जिम्मेदारी है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। खन्ना राज्य के कुछ हिस्सों में विदेशी पर्यटकों पर हमले के हाल के मामलों को लेकर दिए गए कार्य स्थगन प्रस्ताव के नोटिस पर बोल रहे थे।
उन्होंने वाराणसी की घटना में हुई गिरफ्तारियों का ब्यौरा देते हुए कहा कि हमने संज्ञान लिया है और जब भी ऐसी कोई घटना होती है तो कदम उठाये गए हैं। खन्ना ने कहा कि हम कड़े निर्देश देंगे कि जिस क्षेत्र में इस तरह की घटना होगी, वहां के समूचे थाने को जिम्मेदार माना जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष ने अपने कार्य स्थगन प्रस्ताव के नोटिस पर बोलते हुए कहा कि खराब कानून व्यवस्था से राज्य की बदनामी हुई जबकि विदेशी पर्यटकों पर हमले की हाल की घटनाओं से वैश्विक स्तर पर बदनामी हो रही है। चौधरी ने वाराणसी में अर्जेण्टीना से आई एक साध्वी के साथ बलात्कार के प्रयास की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि विदेशी पर्यटकों से विदेशी मुद्रा का अर्जन होता है, लेकिन इस तरह की घटनाएं होंगी तो पर्यटन पर असर पड़ेगा। सपा के मनोज कुमार पाण्डेय ने राज्य में भूजल स्तर में गिरावट का मुद्दा उठाया। इस पर संसदीय कार्य मंत्री खन्ना ने कहा कि भूजल स्तर को सुधारने के प्रयास चल रहे हैं।