उन्नीस बोटा लकड़ी सहित छःसाईकिल सीज
उन्नीस बोटा लकड़ी सहित छः साईकिल सीज
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली::एसएसबी की गश्ती टीम ने तस्करी कर नेपाल भेजी जा रही छ साईकिल पर लदी उन्नीस बोटा लकड़ी बरामद किया है।मौका देखकर तस्कर नेपाल भागने में सफल रहे।
शुक्रवार की सुबह एसएसबी की गश्ती टीम सरहद के पास गश्त कर रही थी उसी समय पिलर नम्बर 516/22 के निकट छ साइकिल पर कुछ लोग लकड़ी लेकर नेपाल जा रहे थे जिन्हें जवानों ने रोकने का प्रयास किया तो सभी साईकिल भारतीय सीमा में फेककर नेपाल की तरफ भाग गए जाच में टीम ने साखू प्रजाति की उन्नीस बोटा लकड़ी बरामद किया।
एसएसबी डिप्टी कमाण्डेन्ट दिलीप कुमार झा ने बताया कि साईकिल समेत लकड़ी को वन विभाग को सौप दिया गया है।