ट्रक हादसे मे मासूम छात्र की मौत, शव को लेकर ग्रामीण भड़के
ट्रक हादसे मे मासूम छात्र की मौत, शव को लेकर ग्रामीण भड़के
पत्थर लगने से एसओ कप्तानगंज का सर फुटा, पुलिसकर्मियो ने भांजी लाठी
. अराजक तत्वो ने मथौली पुलिस चैकी फंुकने का किया प्रसास
. घटना स्थल पर पहुचे पुलिस कप्तान, लिया जायजा
. एसडीएम कप्तानगंज व हाटा सहित कई थानो की फोर्स घटना स्थल पर तैनात आई एन न्यूज, कुशीनगर। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मथौली बाजार निवासी
बृजेश पाल का आठ वर्षिय पुत्र अभीनायक पाल जो मथौली बाजार स्थित आईडियल
चिल्ड्रेन एकेडमी मे कक्षा 2 का छा़त्र था विद्यालय की छुट्टी होने के बाद घर जा
रहा था कि हाटा-कप्तानगंज मार्ग पर स्थित मेन मथौली चैराहे पर सोमवार को
दिन के तकरीबन 12 बजे पहुंचा ही था कि हाटा की तरफ से आ रही गिट्टी लदी ट्रक
जिसका नं0 वी ए 53 डीटी 3750 की चपेट मे अचानक आ जाने से उसकी मौके पर ही
दर्दनाक मौत हो गई। जिसके विरोध मे चैराहे के सभी व्यापारियो ने
अपनी-अपनी दुकाने बन्द कर दिया। सूचना पाकर थानाध्यंक्ष कप्तानगंज मौकेे पर
पहुचकर शव को अपने कब्जे मे ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगे कि
मौके पर मौजूद ग्रामीण उग्र होकर शव ले जाने का विरोध करने लगे इतना ही
नही भीड़ के बीच कुछ अराजक तत्व घुसकर पुलिस चैकी को फुंकने की बात करने
लगे बड़ी कसम कस के बाद कुछ शान्ति हुई पुनः अराजक तत्वो ने हालात का फायदा
उठाते हुये एक पत्थर चलाकर एसओ कप्तानगंज के सर मार दिया जिसके कारण सर फुट
गया यह देख मौके पर मौजूद पुलिस ने भीड़ को तीतर बीतर करने के लिए लाठिया
भांजना शुरू की। वहीं उक्त घटना की सूचना एसओ ने पुलिस अधीक्षक कुशीनगर
को दी कुछ ही देर मे कई थानो की फोर्स, सीओ कसया, एसडीएम कप्तानगंज व
हाटा, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के साथ दी
: के साथ दीपक कुमार भट्ट पुलिस अधीक्षक कुशीनगर घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिये और अपने मातहतो से जानकारी की। और कहा कि अराजक तत्वो को चिन्हित कर लिया गया है उनके खिलाफ शख्त कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक लाल साहब यादव, क्षेत्राधिकारी कसया राघवेन्द्र चतुर्वेदी, कोतवाल हाटा अतुल कुमार सिंह, एसओ अहिरौली सतेन्द्र बहादूर सिंह, एसओ रामकोला श्याम लाल यादव सहित सैकड़ों पुलिसकर्मी मौजूद रहे। मथौली बाजार चैराहे पर भारी पुलिस बल व पीएसी तैनात कर दी गई है। घटना तनाव पुर्ण किन्तु नियंत्रण मे बताई जाती है।