सोनौली प्रा० टैम्पू स्टैन्ड पर चला पुलिसिया चाबुक , स्टैन्ड हटा

सोनौली प्रा० टैम्पू स्टैन्ड पर चला पुलिसिया चाबुक , स्टैन्ड हटा

सोनौली प्रा० टैम्पू स्टैन्ड पर चला पुलिसिया चाबुक , स्टैन्ड हटासोनौली प्रा० टैम्पू स्टैन्ड पर चला पुलिसिया चाबुक , स्टैन्ड हटा

कस्बे में जाम को देखते हुए पुलिस ने सड़क पर खड़े दर्जन बाइक के हवा निकाले।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
नगर पंचायत सोनौली कस्वे के प्राइवेट टैम्पू स्टैन्ड पर आज पुलिसिया चाबुक चला है ।
टैम्पू स्टैन्ड को बाबा लाज के सामने से हटा दिया गया है।जिसके कारण आज स्टैण्ड पर काफी अफरा तफरी मचा रहा।
शनिवार की सुबह करीब नौ बजे कस्बे में जाम को देखते हुए सोनौली पुलिस ने सड़क पर खड़े दर्जनो बाइक के हवा निकाल दिये और अपने दल बल के साथ कस्वे के प्राइवेट टेम्पू स्टैन्ड पर पहुचकर अवैध स्टैण्ड बताते हुए खड़ी सभी टैम्पू को उनके स्थान से पुलिसिया चाबुक चला कर भगा दिया है ।

सोनौली प्रा० टैम्पू स्टैन्ड पर चला पुलिसिया चाबुक , स्टैन्ड हटा
समझा जाता है कि गत दिनो स्टेट बैक सोनौली में स्टैन्ड वसूली को लेकर हुए विबाद से पुलिस के होश उड़ गये है। और अब अवैध पार्किगों और सड़को से अतिक्रमण हटाने का अभियान छेड़ दिया है। किन्तु पुलिस का चाबुक केवल टैम्पू टैम्प स्टैन्ड पर चला है। जब कि अन्य सभी अवैध पार्किंगों पर वसूली जारी है।
इस संबंध में प्रभारी कोतवाल सोनौली राजेश कुमार ने बताया कि प्राइवेट पार्किग में अवैध वसूली बर्दास्त नहीं की जायेगी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे