महराजगंज की बदलेगी सूरत:नगर विकास मंत्री
महराजगंज की बदलेगी सूरत:नगर विकास मंत्री
संवाददाता:सूरज साहनी
आई एन न्यूज ब्यूरो फरेन्दा:आज परमेश्वर सिंह मेमोरियल पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज मथुरा नगर आनंद नगर जिला महाराजगंज का वार्षिक उत्सव समारोह सम्पन्न हुआ ।जिसमे भाजपा के तमाम नामी गिरामी दिग्गज मौजूद रहे ।
उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे ।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना से प्रारम्भ हुआ तत्पश्चात अतिथि परिचय व स्वागत किया गया ।
अपने अतिथी संबोधन में नगर विकास मंत्री ने सरकार की उपलब्धियों को बताया साथ ही यह भी कहा कि जल्द ही महराजगंज जनपद के कुछ नगरों का विस्तार स्वरूप भी दिखता नजर आएगा जिसका कार्य चल रहा है उन नगरो में आनंद नगर , महाराजगंज और सिसवा बाजार का सीमा विस्तार तो किया ही गया है और साथ ही बृजमनगंज को नगर पंचायत घोषित भी करने की योजना की तैयारी है ।
कार्यक्रम में सांसद पंकज चौधरी ,सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया,फरेंदा के विधायक बजरंग बहादुर सिंह, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह,सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल, जिलाधिकारी महराजगंज वीरेंद्र सिंह ,फरेंदा के चेयरमैन राजेश जायसवाल जिला अध्यक्ष अरुण शुक्ला सहित तमाम लोग उपस्थित रहें ।