पत्नी का गला काट कर दी हत्या फिर पुलिस को दी सूचना
पत्नी का गला काट कर दी हत्या फिर पुलिस को दी सूचना
आईएन न्यूज ब्यूरो /महराजगंज
महराजगंज जिले के गबड़ुआ गांव में सोमवार आधी रात के बाद मसीउद्दीन ने पत्नी फरीदा की गला काटकर हत्या कर दी। उसने खुद ही पुलिस को फोन कर हत्या की जानकारी दी। फोन पर उसने बोला, ‘लाश घर पर है। आप आइए और इसे ले जाइए।’ आनन-फानन में मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मसीउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। मसीउद्दीन की पहली पत्नी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी। तब भी मामला पुलिस तक पहुंचा था लेकिन जांच में पुख्ता सबूत नहीं मिलने के चलते उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो सकी। साल 2014 में उसने देवरिया के सलेमपुर की रहने वाली फरीदा से दूसरी शादी की और गोरखपुर के रसूलपुर मोहल्ले में साथ रहने लगा। शुरू में सब ठीक चला। लेकिन एक साल बाद ही फरीदा ने मसीउद्दीन पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाकर गोरखनाथ थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। हालांकि बाद में दोनों के परिवारीजनों ने सुलह कर मामला शांत करा दिया। मसीउद्दीन रविवार को पत्नी के साथ पैतृक गांव गबड़ुआ में बकरीद मनाने आया। लेकिन सोमवार की देर रात उसने चाकू से गला काटकर फरीदा को मौत के घाट उतार दिया।