नौतनवा:मैजिक ट्रैकर में भिड़ंत 4 घायल दो की हालत गंभीर
नौतनवा:मैजिक ट्रैकर में भिड़ंत 4 घायल दो की हालत गंभीर।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
राष्ट्रीय राजमार्ग के बनैलिया मंदिर के आगे गोररवपुर की तरफ से आ रही एक नेपाली टैंकर ने नौतनवा से जा रही बैष्णो टेन्ट हाउस के मैजिक वाहन को ठोकर मार दिया जिसके कारण दोनो वाहन गढे में चला गया है। टैकंर पलट गयी है। मैजिक में सवार चालक समेत चार घायल ६ जिसमे दो व्यक्तियो की हालत गम्भीर है।
घायलो का इलाज नया प्राथमिक चिकित्सालय में हो रहा है। जिसमें चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है । पुलिस मौके पर पहुंच गई है ।