नौतनवा: टैंकर व पिकप की भिड़ंत, 4 घायल, दो की हालत गंभीर
नौतनवा: टैंकर व पिकप की भिड़ंत, 4 घायल, दो की हालत गंभीर
आई एन न्यूज नौतनवा:
नौतनवा के बनैलिया मंदिर चौराहा के पास राजमार्ग पर गोरखपुर की तरफ से आ रही एक नेपाली टैंकर ने एक मैजिक वाहन को जबरदस्त ठोकर मार दिया। जिसके कारण दोनों अनियंत्रित होकर मार्ग किनारे गड्ढ़े में गिर गये।
हादसे में मैजिक में सवार चालक समेत चार घायल हो गये। जिसमे दो व्यक्तियो की हालत गम्भीर है।
घायलों का इलाज नया प्राथमिक चिकित्सालय में हो रहा है। दो को काफी चोटे आयी हैं। चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है । पुलिस मौके पर पहुंच गई है ।