नौतनवा:सादे समारोह में हुआ बागी सभासदों का शपथ ग्रहण

नौतनवा:सादे समारोह में हुआ बागी सभासदों का शपथ ग्रहण

नौतनवा:सादे समारोह में हुआ बागी सभासदों का शपथ ग्रहणनौतनवा:सादे समारोह में हुआ बागी सभासदों का शपथ ग्रहण

आईएनन्यूज, नौतनवा:नौतनवा:सादे समारोह में हुआ बागी सभासदों का शपथ ग्रहण
नौतनवा नगर पालिका के पंद्रह सभासदों का शपथ ग्रहण रविवार को नौतनवा तहसील परिसर में सादे समारोह में संपन्न हुआ।नौतनवा:सादे समारोह में हुआ बागी सभासदों का शपथ ग्रहण
ये वही सभासद हैं जिन्होंने पहले हुए शपथ ग्रहण को खर्चीला बताकर बहिष्कार किया था, और बगावत की राह पकड़ी थी। नौतनवा के उपजिलाधिकारी प्रेम प्रकाश अंजोर ने सभासदों को पद और गोपनीयता की शपथ दी।नौतनवा:सादे समारोह में हुआ बागी सभासदों का शपथ ग्रहण
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञानेंद्र सिंह (अध्यक्ष प्राक्कलन समिति , विधान सभा) ने अपने संबोंधन में कहा कि देश व प्रदेश की भाजपा सरकार किसी भी तरह का भ्रष्टाचार नहीं होने देगी। सभी सभासद पूरी ईमानदारी व निष्ठ़ा से अपने कर्तव्य का निर्वहन करे, सरकार उनके साथ रहेगी।नौतनवा:सादे समारोह में हुआ बागी सभासदों का शपथ ग्रहण
कार्यक्रम को नौतनवा विधान सभा प्रभारी समीर त्रिपाठी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जगदीश गुप्त, नरसिंह पांडेय, सीओ सुरेश कुमार रवि, अजय सिंह, प्रदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।नौतनवा:सादे समारोह में हुआ बागी सभासदों का शपथ ग्रहण
तहसील परिसर में भारी पुलिस फोर्स तैनात रही।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे