नौतनवा:सादे समारोह में हुआ बागी सभासदों का शपथ ग्रहण
नौतनवा:सादे समारोह में हुआ बागी सभासदों का शपथ ग्रहण
आईएनन्यूज, नौतनवा:
नौतनवा नगर पालिका के पंद्रह सभासदों का शपथ ग्रहण रविवार को नौतनवा तहसील परिसर में सादे समारोह में संपन्न हुआ।
ये वही सभासद हैं जिन्होंने पहले हुए शपथ ग्रहण को खर्चीला बताकर बहिष्कार किया था, और बगावत की राह पकड़ी थी। नौतनवा के उपजिलाधिकारी प्रेम प्रकाश अंजोर ने सभासदों को पद और गोपनीयता की शपथ दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञानेंद्र सिंह (अध्यक्ष प्राक्कलन समिति , विधान सभा) ने अपने संबोंधन में कहा कि देश व प्रदेश की भाजपा सरकार किसी भी तरह का भ्रष्टाचार नहीं होने देगी। सभी सभासद पूरी ईमानदारी व निष्ठ़ा से अपने कर्तव्य का निर्वहन करे, सरकार उनके साथ रहेगी।
कार्यक्रम को नौतनवा विधान सभा प्रभारी समीर त्रिपाठी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जगदीश गुप्त, नरसिंह पांडेय, सीओ सुरेश कुमार रवि, अजय सिंह, प्रदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।
तहसील परिसर में भारी पुलिस फोर्स तैनात रही।