कांग्रेस ने दिया भाजपा को बेस्ट जुमलेबाज़ अवार्ड 2017
कांग्रेस ने दिया भाजपा को बेस्ट जुमलेबाज़ अवार्ड 2017
विशेष संवाददाता– ज़फर खान
आई एन न्यूज़ ब्यूरो गोरखपुर– भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 2014 के लोकसभा चुनाव में किये गए वादे ना पूरा करने पर आज कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुंशी प्रेम चंद पार्क पर एक पोस्टर जारी किया जिसमें ये दर्शया गया कि बीजेपी ने सिर्फ जुमलेबाजी की थी अभी तक एक भी वादा पूरा नही किया देश की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है।
मीडिया से बात करते हुए महासचिव अनवर हुसैन और उपाध्यक्ष इंजीनियर एसएस पांडेय बताया कि क्रिसमस के शुभ अवसर पर बेस्ट जुमलेबाजी का अवार्ड 2017 जिसको आप जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भाई शाह जी को अवार्ड मिल रहा है। पोस्टर पर यह भी लिखा है कि साहेब 2जी का दांव उलटा हो गया तथा पोस्टर पर 100 दिन वाला जुमला भी दर्शाया गया है। मंहगाई अच्छे दिन 15 लाख रुपये पाकिस्तान को सबक सीखने गंगा निर्मल करना, दाऊद इब्राहिम को पकड़ना युवाओ को रोजगार देना, सीबीआई को आज़ाद करना इत्यादि वायदे प्रधानमंत्री ने 2014 के चुनाव में किये थे। लेकिन अभी तक वायदे पूरे नही हुए चुनाव में लच्छेदार भाषण देना उनका फ़ैशन बन गया है। वह सिर्फ चुनाव जीतने के लिए जनता से वादा करते है और चुनाव जीतने के बाद वायदे भूल जाते है ।
जनता 2019 में बीजेपी को सबक सिखायेगी। कार्यकर्ता एवं आमजन को संबोधित करते हुए जिलाउपाध्यक्ष देवेंद्र निषाद एवं सयैद इकबाल ने कहा कि जब जनता प्रधानमंत्री जी से उनको उनका किया हुआ वादा याद दिलाती है तो अमित शाह जी कहते है कि यह तो एक जुमला था इस लिए हम लोग 2017 बेस्ट जुमलेबाजी अवार्ड जनता से दिलवा रहे है ।उम्मीद करते है कि प्रधानमंत्री जी जनता से किये वायदों को पूरा करेंगे।