सोनौली में नवनिर्वाचित चेयरमैन का व्यापारियो ने किया स्वागत।

सोनौली में नवनिर्वाचित चेयरमैन का व्यापारियो ने किया स्वागत।

सोनौली में नवनिर्वाचित चेयरमैन का व्यापारियो ने किया स्वागत।

सोनौली में निर्वाचित चेयरमैन का व्यापारियो ने किया स्वागत।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
उधोग व्यापार मंण्डल समिति सोनौली ने नव निर्वाचित चेयरमैन सोनौली और नौतनवा का स्वागत

सोनौली में नवनिर्वाचित चेयरमैन का व्यापारियो ने किया स्वागत।

किया। रविवार की दोपहर को उधोग व्यापार मंण्डल समिति सोनौली ने नव निर्वाचित चेयरमैन सोनौली
प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी और नौतनवा चेयरनैन गुडडू खान का सोनौली के एक होटल में एक समारोह आयोजित कर स्वागत किया ।
समारोह के मुख्यअतिथि विधायक नौतनवा अमन मणि त्रिपाठी ने उपस्थित व्यापारियो को सम्वोधित करते हुए कहा कि सोनौली से भगवानपुर को जोड़ने के लिए श्यामकाट में एक पुल दे रहे है। हम लोगो ने कभी किसी का दोहन नही किया। जाम से निजात के लिए हमने कई विकल्प मुख्य मंत्री के सामने प्रमुखता से रखा बाईपास की मांग किया है। उन्होने कहा कि आपका यह बेटा गुंडों को मुहतोड़ जबाव देगा। हम सोनौली को नशा मुक्त करायेगें और हम सभी ने क्षेत्र को विकास की गति देने का संकल्प लिया है। सोनौली को गड्ढा मुक्त और रोशनी युक्त करेगें।सोनौली में नवनिर्वाचित चेयरमैन का व्यापारियो ने किया स्वागत।
सोनौली चेयरमैन प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि जनता ने हमें 29 वर्षों के संघर्ष का इनाम दिया है। इस लिए मेरा किसी से बैर नही है। हमने हमेशा विकास के बल पर सब का प्यार जीतता रहा हूँ । आपके प्यार का बोझ मुझ पर लदा है इसलिए रात में नींद नही आती है। निरन्तर विकास के लिए लगा हुआ हूँ । सोनौली रामजानकी मंदिर चौराहे से लेकर एसएसवी रोड पर पाच सौ मीटर सड़क और चार सौ मीटर नाली मार्च तक बनकर तैयार होगा।
चेयरमैन नौतनवा गुडडू रवान ने कहा कि श्री त्रिपाठी हमेशा नौतनवा की तरह सोनौली का विकास चाहते है। स्मार्ट सिटी बनाने की चर्चा होते रहती है। विकास की गंगा बहेगी ।सोनौली में नवनिर्वाचित चेयरमैन का व्यापारियो ने किया स्वागत।

सोनौली का होनहार युवक राज वर्मा को भक्ति एलबम के लिए पुरुषकृत किया गया।
इस मौके पर पूर्व प्रमुख नौतनवा रामअधार दूबे, ब्रिजेश मणि त्रिपाठी , बंटी पान्डेय,सोनौली व्यापारी नेता सुवाष जायसवाल,मुस्तफा सिद्धिकी,विजय रौनियार सहित तमाम नेताओ ने अपने विचार प्रकट किया ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे