तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने डयूटी पर तैनात 2 सिपाहियों को कुचला,चालक मौके से फरार

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने डयूटी पर तैनात 2 सिपाहियों को कुचला,चालक मौके से फरार

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने डयूटी पर तैनात 2 सिपाहियों को कुचला, चालक मौके से फरार

आई एन न्यूज हापुड़ःउत्तर प्रदेश में आम जनता तो छोड़िए पुलिस भी महफूज नहीं दिख रही। ऐसा ही जीता-जागता उदाहरण हापुड़ में देखने को मिला है। जहां डयूटी पर तैनात 2 सिपाहियों को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सवार ने बेरहमी से कुचल दिया। इस हादसे में दोनों जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार मामला हापुड़ देहात क्षेत्र के नेशनल हाइवे का है। यहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी चालक ने 2 सिपाहियों को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गए। सिपाहियों के इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जल्द ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और दोनों घायल सिपाहियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया है। वहीं इलाज के दौरान घायल सिपाही अशोक की मौत हो गई, जबकि हरमेंद्र की स्थिति अभी भी नाजुक बनीं हुई है। वहीं, पुलिस फरार स्कार्पियो चालक की तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों सिपाही जनपद अमरोहा के रहने वाले हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे