नेपाल: दैवीय आपदाओं से निपटने के लिए सशस्त्र सीमा बल ने छात्र- छात्राओं को सिखाया गुर।
नेपाल: दैवीय आपदाओं से निपटने के लिए सशस्त्र सीमा बल ने छात्र- छात्राओं को सिखाया गुर।
आई एन न्यूज भैरहवा डेस्क:
दैवीय आपदाओ से बचने और उससे निपटने के लिए नेपाल की
सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) रुपन्देही ने विद्यालय के बच्चो को जागरूक किया।
मंगलवार की दोपहर को भारत नेपाल के सोनौली बार्डर के नेपाली सीमा के बेलहिया में स्थित श्रीवेलहिया माध्यमिक विधालय सिनपा 1बेलहिया रुपन्देही के विद्यालय में हाई स्कूल के छात्र और
छात्राओ को सशस्त्र सीमा बल के निरीक्षक नवीन बूढाथोपी डंडाहेड रुपदेही ने बच्चो को दैवी आपदा आग पानी और भूकंप के संदर्भ में जानकारी देते हुए उससे कैसे और बचाव के तौर तरीको की जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को कई ज्ञानपरक जानकारी दी। जैसे भूकंप कैसे आता है? बताया कि भूकंप के दृष्टि कोण से नेपाल की राजधानी काठमांडू काफी संवेदनशील है ।
इस मौके पर एसएसबी के नरेश अर्याल ,तुल प्रसाद पुन, नेपाल भारत मैत्री संध शाखा वेलहिपा अध्यक्ष श्रीचन्द गुप्त ,सुरेन्द्र क्षेत्री गुड्डू जायसवाल सहित शिक्षक गण उपस्थित रहे।