सोनौली: ब्लासम्स प्ले वे स्कूल में धूमधाम से मना क्रिसमस
सोनौली: ब्लासम्स प्ले वे स्कूल में धूमधाम से मना क्रिसमस
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनौली स्थित ब्लॉसम्स प्ले वे एंड द स्कूल ने क्रिसमस एवं नव वर्ष 2018 को बड़े ही धूमधाम से मनाया। उसके बाद सोमवार को एक झांकी भी निकाला गया ।
जिसमें नन्हे मुन्ने ने सांता क्लॉज़ ने नगर में लोगों को क्रिसमस की बधाई दी साथ ही नगर के लोगो से अपने नगर को स्वच्छ रखने का भी संकल्प लेते हुए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दर्पण कुमार उप निरीक्षक एसएसबी विशिष्ट अतिथि विजय कुमार रौनियार (व्यापार मंडल अध्यक्ष) सोनौली एवं वार्ड नं 12 के सभासद अमीर आलम, वार्ड नं 5 के सभासद सुरेंद्र विश्वकर्मा, अमित गुप्ता, दुर्गा प्रसाद जायसवाल, जसवीर, नफीस, गणेश जायसवाल, ।उमाकांत, रवि, मुकेश सहित सभी अभिभावक एवं अन्य कई लोग उपस्थित रहें।
मुख्य अतिथि ने स्कूल एवं प्रबंधन तंत्र की जमकर तारीफ की और बोर्डर के सुरक्षा का भी आश्वासन दिया।
विजय रौनियार ने स्कूल को हर संभव मदद का वादा किया। झांकी में नन्हे मुन्ने सांता क्लॉज मुख्य आकर्षण का केंद्र रहें। युवराज,मनवीर, आरव, ऋषभ, वरेण्यम, नमन,शीतल इशप्रीत, परी ने भी अपने एकटिंग से लोगों का मन मोह लिया।
स्कूल प्रबंधक सन्नी कुमार गुप्ता ने अतिथियों व स्कूल परिवार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चो के साथ साथ अभिवावको में कई तरह के संदेश जाते है। साथ ही इस तरह के आयोजन करते रहने का वादा किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सोनू वर्मा ने किया।