कोर्ट के आदेश के बाबजूद मुकदमा न दर्ज करने का आरोप, एसपी से शिकायत
कोर्ट के आदेश के बाबजूद मुकदमा न दर्ज करने का आरोप, एसपी से शिकायत
आईएनन्यूज, सोनौली:
सोनौली के समाज सेवी सुरेश मणि का आरोप है सोनौली पुलिस कोर्ट के आदेश को नहीं मान रही है और मुकदमा दर्ज करने से कतरा रही है। जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गयी है।
मामला सोनौली स्थित राम जानकी मंदिर से जुड़ा बताया जा रहा है।
बतादें कि मंदिर के मठाधीश के दावे को लेकर कई वर्ष पहले विवाद उठ़ा था। जो प्रशासनिक अमले से लगाये न्यायालयों तक पहुंचा है। फिलहाल मंदिर के प्रमुख पुजारी महंत शिवनरायण दास हैं। जिन पर सुरेशदास ने कई बार गंभीर आरोप लगाये हैं। हांलाकि मंहत शिवनरायण दास ने सभी आरोपों को हमेशा बेबुनियाद बताया है।