दो विदेशी नागरिक समेत तीन गिरफ्तार
दो विदेशी नागरिक समेत तीन गिरफ्तार
ऑस्टेलिया एम्बेसी की फर्जी बेवसाइड बनाकर लोगो को लगा चुके है लाखो का चूना
(ज़फर खान /गोविन्द कुशवाहा)
आईएनन्यूज़ डेस्क गोरखपुर:
गोरखपुर-फर्जी बेवसाइड बनाकर विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखो की ठगी करने वाले दो नाइजीरियन सहित तीन लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक शहर विनय कुमार सिंह और क्षेत्रधिकारी अपराध प्रवीण कुमार सिंह ने गैंग का खुलासा करते बताया कि गोरखपुर के एक व्यक्ति से विदेश में नौकरी दिलाने और विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी हुई थी। पीड़ित ने इस मामले में गोरखनाथ थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। घटना का जल्द से खुलासा हो इसके लिये पुलिस टीम और सर्विसलांस सेल को लगाया था। पुलिस ने अपराधियो के बैक एकाउंट को खंगाला साथ ही इनके मोबाईल को सर्विसलास पर लगाया तो इनका लोकेशन महाराष्ट्र के नाला सोपारा का निकला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियो को महाराष्ट्र के नाला सोपारा से गिरफ्तार किया और गोरखपुर ले आयी पकड़े गये तीन अपराधियो में दो नाइजीरियन थे।जबकि एक भारतीय इनके साथ शामिल था।दबिश के दौरान तीन आरोपी फरार हो गये जिनको गिरफ़्तार करने के लिये पुलिस प्रयास कर रही है।पकड़े गये आरोपियों के पास से पुलिस ने सात मोबाइल बरामद, किया है।यह लोग ऑस्ट्रेलिया एंबेसी की फर्जी बेवसाइट बनाकर लोगो को विदेश में नौकरी का झांसा देकर ठगी करते थे।गोरखपुर के युवक से इन जालसाजों ने 27 लाख रुपये वसूल लिये थे।बैंक डिटेल और सर्विलांस टीम की मदद से गोरखपुर गोरखनाथ पुलिस ने महाराष्ट्र के नाला सोपारा इलाके से की गिरफ्तारी, और ट्रांजिट रिमांड पर विदेशी ठगों को मुंबई से गोरखपुर ले आयी