विराट-अनुष्का की रिसेप्शन में शामिल हुए ये दिग्गज क्रिकेटर्स,देखें तस्वीरें

विराट-अनुष्का की रिसेप्शन में शामिल हुए ये दिग्गज क्रिकेटर्स,देखें तस्वीरें

विराट-अनुष्का की रिसेप्शन में शामिल हुए ये दिग्गज क्रिकेटर्स,देखें तस्वीरेंआई एन न्यूज ब्यूरो मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आैर अनुष्का शर्मा की शादी का दूसरा रिसेप्शन पार्टी आज मुंबई के ‘सेंट रेगिस होटल’ में रखी गई। इस पार्टी में टीम इंडिया के कई दिग्गज क्रिकेटरों ने एंट्री मारी आैर इनके अलावा कई बॉलीवुड सुपरस्टार्स भी शामिल हुए।

विराट कोहली का परिवार
PunjabKesari

पूर्व क्रिकेटर संदिप पाटिल भी यहां पहुंच चुके हैं।
PunjabKesari

एक्टर बोमन ईरानी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे हैं।
PunjabKesari

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी पहुंचे।
PunjabKesari
अपनी पत्नी के साथ क्रिकेटर उमेश यादव।
PunjabKesari
जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा।
PunjabKesari

कुलदीप यादव और मनीष पांडे।
PunjabKesari

यह है वेन्यू
होटल की वेबसाइट पर लिखी डिटेल्स के अनुसार 3,906 स्क्वेयर मीटर में बने इस होटल का टावर भारत का सबसे ऊंचा टावर है। इस लग्ज़री होटल में 395 कमरे हैं, जिसमें 27 सूट्स और 39 रेजिडेंशियल सूट्स हैं। इस सभी सूट्स से अरब सागर का शानदार नज़ारा दिखता है। इस होटल की एक और खास बात ये है कि यहां भारत के लोकल फूड से लेकर जापानी, एशिया और यूरोप सभी कूज़िन मिलते हैं।
PunjabKesari
इससे पहले अनुष्का-विराट का 21 दिसंबर को होटल ताज में हुआ रिसेप्शन काफी धूमधाम भरा रहा। इस मौके पर अनुष्का मुंह में नोट दबाकर विराट और शिखर धवन के साथ डांस करती दिखीं। वहीं, विराट ने भी अपने दोस्तों के साथ जमकर भांगड़ा किया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे