लखनऊ हवाई अड्डे पर एक बड़ा विमान हादसा टला

लखनऊ हवाई अड्डे पर एक बड़ा विमान हादसा टला

लखनऊ हवाई अड्डे पर एक बड़ा विमान हादसा टला

आई एन न्यूज ब्यूरो लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे (अमौसी) पर आज एक बड़ा विमान हादसा टल गया।
हवाई अड्डे के सूत्रों के अनुसार सऊदी अरब एयरलाइन्स का विमान लखनऊ से रियाद के लिए उड़ान भरने ही वाला था कि रनवे पर उसका एक पहिया निकल गया। उड़ान संख्या एसवीए 894 में कुल 170 यात्री सवार थे। इस दुर्घटना के कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन इसकी वजह से लखनऊ हवाई अड्डे पर यातायात बाधित हो गया है।
इस बीच, हवाई अड्डे के कार्यवाहक निदेशक एपी गुप्ता ने बताया कि इस विमान को करीब छह बजे उड़ान भरनी थी लेकिन रनवे पर इसमें तकनीकी खराबी आ गई। उन्होंने स्वीकार किया तकनीकी खराबी में पहिये के निकलने की भी आशंका है लेकिन जांच के बगैर अधिकृत रुप से वह इस बारे में कुछ नहीं कह सकते।
उन्होंने बताया कि इसकी वजह से विमानों के उडऩे और उतरने में बाधा आ रही है। करीब दो-ढाई घंटे में विमान में आई गड़बड़ी को ठीक कर लिये जाने की संभावना है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे