नौतनवां:मामूली विवाद में मारपीट, दो घायल
आई एन न्यूज ब्यूरो नौतनवां: नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनपुर स्थित मिश्रवलिया चौराहे पर बुधवार की शाम करीब छ: बजे मामूली बात पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। कहासुनी के बाद हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची यूपी 100 पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नौतनवा थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया चौराहा निवासी 32 वर्षीय युवक करीमन चौराहे पर बाइक लेकर घूम रहा था। इसी बीच सामने से निजामुद्दीन नामक युवक भी बाइक लेकर पहुंच गया। बताया जाता है कि इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों गाली-गलौज के बाद आपस में भिड़ गए और मारपीट करने लगे। इस घटना में दोनों के सिर में चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत कराया तथा इलाज हेतु सीएचसी रतनपुर में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची यूपी 100 पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।