खुलेआम कस्बे में घूम रहे इंसेफ्लाइटिस के वाहक, जिम्मेदार मौन

खुलेआम कस्बे में घूम रहे इंसेफ्लाइटिस के वाहक, जिम्मेदार मौन

खुलेआम कस्बे में घूम रहे इंसेफ्लाइटिस के वाहक, जिम्मेदार मौन

आई एन न्यूज ब्यूरो नौतनवां:: एक तरफ जहां नगर पालिका प्रशासन पूर्वांचल का अभिशाप कही जाने वाली जानलेवा बीमारी इंसेफ्लाइटिस के रोकथाम के लिए खुद को गंभीर बताते हुए कस्बेवासियों को इस बीमारी के भय से निजात दिला देने के दावे कर रही है, वहीं नगर के विभिन्न स्थानों पर बने सुअरबाड़े एवं नगर में खुलेआम घूम रहे सुअरों के झुंड इनके सभी दावों को हवा-हवाई साबित कर रहे हैं। खुलेआम घूम रहे इंसेफ्लाइटिस के संवाहक नगर में संक्रामक बीमारियों को फैलाने की दस्तक में तैयार हैं। मजे की बात तो यह है कि नौतनवा के अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र कुमार राव द्वारा सुअर पालकों को नोटिस भेजकर आबादी के बीच से सुअरबाड़े हटाने के कड़े निर्देश भी दिए गए। बावजूद इसके सुरपालक सुअरबाड़े न हटवाकर प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं। प्रशासन की लापरवाही के कारण नगर के नौतनवा स्टेशन चौराहा,शास्त्री नगर,परसोहिया मोहल्ला,महेंद्र नगर,खनुआ चौराहा,भुंडी मोहल्ला,कर्बला रोड और सोनौली के राम जानकी मन्दिर के पीछे,नो मैस लैंड के पास दर्जनों की संख्या सहित आदि स्थानों पर बने सुअरबाड़े एवं खुलेआम घूम रहे सुअरों को देखा जा सकता है। इन सूअरों के झुंड को देख ऐसा प्रतीत होता है कि जिम्मेदार इसकी रोकथाम के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठा रहे हैं। नगरवासी राकेश शर्मा, रोशन अग्रहरि, मोनू, रवि मद्धेशिया, रामअचल यादव, अजीत अग्रहरि, सचिन, ओमप्रकाश, बृजेश कुमार, विवेक, राजकुमार, सोनू, हरिकेश, राजकिशोर जायसवाल, रामधन, जयराम, कमलेश, विनोद, महेश, जयनाथ, अजय, अनिल अग्रहरि, संतराम जायसवाल, कविराज, किशन कन्हैया जायसवाल,अजीत अग्रहरि, रामकिशुन,अनुराग मणि आदि का कहना है कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत नगरपालिका के सभी जिम्मेदारों से भी की, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही मिला।

अधिशासी अधिकारी नौतनवा वीरेंद्र कुमार राव का कहना है कि आबादी के बीच से सुअरबाड़ा हटाने के लिए सुअर पालकों को नोटिस दी गई थी। शीघ्र ही अभियान चलाकर नगर में बने सभी सुअरबाड़ों को हटवाया जाएगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे