पाकिस्तान में अपने साथ हुए बर्ताव से दुखी है जाधव का परिवार

पाकिस्तान में अपने साथ हुए बर्ताव से दुखी है जाधव का परिवार

पाकिस्तान में अपने साथ हुए बर्ताव से दुखी है जाधव का परिवार

आई एन न्यूज स्पेशल डेस्क दिल्ली :पाकिस्तान की जेल में बंद नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के साथ पाकिस्तान में हुए सुलूक से गुस्साए उनके एक संबंधी ने बुधवार को कहा कि परिवार वहां जाने से पहले की तुलना में अब और ज्यादा दुखी है.

संबंधी ने बताया, ‘हम बेहद निराश हैं और परिवार की पाकिस्तान यात्रा पर कुछ भी बोलने के मूड में नहीं हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हम इस पर ज्यादा नहीं बोल सकते क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बन गया है और भारत सरकार इसे देख रही है, अगर हम इस बारे में कुछ बोलते हैं तो यह प्रक्रिया को बाधित कर सकती है.’

कुलभूषण जाधव के बचपन के एक मित्र ने कहा है कि नौसैना के पूर्व अधिकारी की मां और पत्नी के साथ पाकिस्तानी अधिकारियों का बर्ताव अपमानजनक था और उन्होंने भारत से इसका मुंहतोड़ जवाब देने को कहा है. जाधव के मित्र तुलसी दास पवार ने कहा, ‘पाकिस्तानी अधिकारी कांच की दीवार के पार मुलाकात से पहले कुलभूषण की पत्नी से मंगलसूत्र और चूड़ियां कैसे उतरवा सकते हैं .’

रिश्तेदार ने जाधव के परिवार के साथ अपमानजनक बर्ताव करने के लिए भारत से मुहतोड़ जवाब देने को कहा साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पाकिस्तान के साथ कड़ाई से पेश आना चाहिए.

जाधव के मित्र तुलसी दास ने कहा, ‘कल टीवी देखते वक्त मुझे वह वक्त याद आ गया जब हम मुंबई में आस पास की इमारतों में रहा करते थे, जिस कुलभूषण को मैं जानता था वह उस कुलभूषण से एकदम अलग था जिसे मैंने कल टीवी पर देखा.’ पवार ने कहा, ‘कांच के पार से मां और पत्नी से मुलाकात करने वाला शख्स अपनी वास्तवित उम्र से 15 साल बड़ा लग रहा था.’

सदन में उठा जाधव का मुद्दा

बुधवार को संसद की शुरुआत जाधव के मुद्दे से ही हुई, जिसपर जोरदार हंगामा हुआ. लोकसभा में कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ की गई बदसलूकी का मसला भी उठा. विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस घटना पर पाकिस्तान की निंदा की. उनके अलावा विपक्षी पार्टियों ने सुषमा स्वराज के बयान की मांग की. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज गुरुवार को मामले पर बयान देंगी.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे