सदन में बोली सुषमा,PAK ने जाधव के सामने मां को विधवा की तरह पेश किया
आई एन न्यूज डेस्क नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में आज पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव परिवार के साथ हुई बदसलूकी पर बयान देते हुए कहा कि हम अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में जाधव की फांसी टलवाने में कामयाब रहे। भारत के दबाव के चलते ही परिवार जाधव को पाकिस्तान जाकर मिल सका। पाकिस्तान ने इस मुलाकात को प्रोपेगेंडा बताया। इतना ही नहीं पाक अधिकारियों ने मीडिया को जाधव की मां और पत्नी के पास आने का मौका भी दिया।
पाक मीडिया ने मां-पत्नी को अपशब्द कहे और ताने दिए। जाधव ने अपनी मां से अपने बाबा के बारे में पूछा। पाकिस्तान ने जाधव की मां और पत्नी के कपड़े बदलवाए और कुर्ता-सलवार पहनाई गई। उनकी बिंदी,चूड़ियां यहां तक तक की जूते तक उतरवा लिए। पाक ने जूते वापिस नहीं किए और कहा कि उसमें कुछ धातु जैसी वस्तु लगी हुई थी। क्या पाक अधिकारियों को एयरपोर्ट पर वो चिप नजर नहीं आई। पाकिस्तान ने पूरी योजना बनाई हुई थी। जाधव भी दवाब में बोल रहे थे और तनाव में दिख रहे थे।
पाकिस्तान ने दी सफाई
जाधव से मिलने यहां आई उनकी पत्नी के जूते रख लिये जाने के संबंध में भारत की नाराजगी पर टिप्पणी करते हुए पाकिस्तान ने कहा है कि सुरक्षा कारणों के कारण ऐसा किया गया था। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान पर जाधव के परिवार को प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुहम्मद फैजल ने भारत के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि वह आधारहीन बयानबाजी में नहीं पड़ना चाहते। उन्होंने कहा कि मामला अगर गंभीर था तो जाधव के परिजनों या भारतीय उच्चायुक्त को मीडिया के सामने यह मुद्दा उठाना चाहिये था। उन्होंने कहा कि उनकी स्पष्टता और पारदर्षिता भारत के आरोपों को झूठा साबित कर रही है। पाकिस्तान के अखबार डॉन के अनुसार डॉ. फैजल के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा कि जाधव की पत्नी के जूतों में कुछ संदेहास्पद था जिसकी अभी जांच चल रही है।
बता दें कि जाधव की मां और पत्नी ने सोमवार को उनसे पाकिस्तान में मुलाकात की थी। इस दौरान जाधव की मां और पत्नी की चूडिय़ां, बिंदी, मंगलसूत्र उतरवा लिया गया था। यहां तक कि जाधव की पत्नी के जूते तक उतरवाए गए और वापिस भी नहीं किए। भारत में पाकिस्तान के इस व्यवहार की काफी आलोचना हो रही है।