नौतनवा उपनिबंध कार्यालय की कार्यप्रणाली पर उठ़े सवाल, सीएम से शिकायत
नौतनवा उपनिबंध कार्यालय की कार्यप्रणाली पर उठ़े सवाल, सीएम से शिकायत
आईएनन्यूज, नौतनवा:
नौतनवा तहसील भवन में संचलित उपनिबंध कार्यालय की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ़ाते कस्बा के गौतमबुद्ध नगर निवासी आनंद श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास शिकायती पत्र भेजा है।
आरोप है कि कार्यालय में पांच से छ़ह प्राइवेट व्यक्तियों द्वारा काम कराया जा रहा है। जो भूमि खरीद-बिक्री में क्रेता व विक्रेता दोनों से अवैध धन लेते हैं। कंप्यूटर चार्ज व भेंट के नाम पर हजारों रुपये अवैध रुप से लिये जा रहे है।
मामले में जांच व कार्यवाई की मांग की गयी है।