नये साल में यूपी सरकार देगी वनटागिंया गांवो को विशेष तोफा
नये साल में यूपी सरकार देगी वनटागिंया गांवो को विशेष तोफा ।
आई एन न्यूज ब्यूरो महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के पनियरा ब्लाक के ग्राम सभा चन्दन चाफी के बरहवा नर्सरी वनटांगिया गांव में एक जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर जहां जिला प्रशासन अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वही मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर आज कमिश्नर अनिल कुमार जिला प्रशासन के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। जिला प्रशासन इस कार्यक्रम में कही से कोई चूक न हो इस लिए चाक चौबंद और सरकार की योजनाओं के आंकड़ो को दुरुस्त करनें में जुटा हुआ है।वनटागिंया गांव में जाने वाले मार्गों की साफ-सफाई तेज हो गई। सड़कों के किनारे उगे घास-फूस की सफाई कर मार्गों को चमकाने में सफाईकर्मी जुटे हुए हैं और परिषदीय विद्यालय के बच्चो में जूता मोजा आदि आनन-फानन में वितरण कराया जा रहा है। ताकि सीएम के नजर में कोई कमी न आये। वर्षों से बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे वनटागिंया गांव के लोगों को सरकार के इस फैसले से विकास की उम्मीद जगी है। उन्हे सरकार पर भरोसा है कि सभी गांवों की तरह अब उन्हे भी सारी सुविधाएं मिलेंगी ।