मिसाइल से मिसाइल को नष्ट करने वाला चौथा देश बना भारत
आई एन न्यूज डेस्क नई दिल्ली: ओडिशा के समुद्रतट के निकट स्थित व्हीलर आईलैंड भारत ने ‘स्टारवार्स’ सरीखे से उस सिस्टम का सफल टेस्ट किया गया, जिसमें स्वदेश-निर्मित इंटरसेप्टर मिसाइल के जरिए ‘हमला करने आती’ एक अन्य मिसाइल (मॉडिफाइड पृथ्वी मिसाइल) को नष्ट कर दिया गया। इस टेस्ट के साथ ही मिसाइल से मिसाइल को नष्ट करने वाला भारत बना चौथा देश बन गया है। यह टेस्ट गुरुवार को सुबह 9:45 बजे किया गया था।
बताया जा रहा है कि अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम का यह नौवां टेस्ट था, जिसके तहत व्हीलर आईलैंड से इंटरसेप्टर मिसाइल को दागा गया, और उसने धरती की सतह से लगभग 15 किलोमीटर ऊपर ही बंगाल की खाड़ी में ‘हमला करने आती’ मिसाइल को तबाह कर दिया। (एजेंसी)