मधेश केन्द्रित दल सहित बामपंथी बनाएँगें नई सरकार
संवाददाता-महेश मद्देशिया
आई एन न्यूज नेपाल:नेकपा एमाले ने अपने नेतृत्व में नेकपा माओवादी केंद्र सहित मधेश केंद्रित दलों को समेटकर सरकार गठन की पहल की है ।
एक ही कम्यूनिस्ट पार्टी की घोषणा सहित तालमेल कर चुनाव लड़ी हुई दोनों ही वाम पार्टियों के शीर्ष नेता गण सरकार गठन और पार्टी एकता के लिए अनौपचारिक विचार–विमर्श में जुटे होने के दौरान एमाले नेतृत्व ने अन्य दलों को भी समेटने का गृहकार्य शुरू किया है ।
एमाले स्थायी कमेटी के सदस्य शंखर पोखरेल ने कहा— “नेपाली कांग्रेस प्रतिपक्ष में रहना चाहती है, इसलिए वो सहकार्य में आना नहीं चाहती, ऐसी स्थिति में वाम गठबंधन के प्रमुख नेताआें की सलाह में राष्ट्रीय जनता पार्टी नेपाल और संघीय समाजवादी फोरम नेपाल को साथ लेकर चलना जÞरूरी है और इससे देश की समृद्धि और सरकार की प्रभावकारिता को बल मिलेगा ।”