अनेकता में एकता ही देश की पहचान–जगदीश गुप्त
अनेकता में एकता ही देश की पहचान –जगदीश गुप्तआई एन न्यूज नौतनवा ब्यूरो : अनेकता में एकता ही इस देश की सबसे बड़ी पहचान है I भगवान बुद्ध ने पूरी दुनिया को करुणा एवं शांति का संदेश दिया वह आज भी प्रासंगिक है । उनके द्वारा बताए गए रास्तों पर चलने से ही सभी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित भी है ।
उक्त बातें गुरुवार को भाजपा नेता जगदीश गुप्त ने नगर के इंदिरा नगर मुहल्ला में स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि आज डॉक्टर साहब ने भी इस देश के लिए बहुत कुछ किया है I जिसे भुलाया नही जा सकता ।कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर नवयुवक सुधार समिति ने किया । इस अवसर पर लगभग सौ परिवारों को बर्तन एवं बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया । कार्यक्रम को डॉक्टर आंबेडकर शोध संस्थान के भिक्षु डॉक्टर आर्यवंश थापर कोरवा, काशीनाथ सोलेमन जॉन, बिंदु, दिनेश, उर्मिला , ने भी अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम का संचालन सुनील गौतम ने किया । इस मौके पर सभासद अजय दुबे ,अनिल मद्धेशिया, अनिल जायसवाल, अनिल पटवा ,विशाल जायसवाल, अशोक गुप्त, राधेश्याम मौर्य, वारिस कुरैशी, चंदन चौधरी ,झुंल्लुर कुरैशी धर्मात्मा जयसवाल ,संजय पाठक, जयप्रकाश मद्धेशिया, संजय मौर्य, सुरेंद्र जायसवाल, रामचंद्र सिंह ,एवं विनोद सहित अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहें।