सपा सरकार में मंत्रियों की बर्खास्तगी ड्रामेबाजी– मायावती

आईएन न्यूज ब्यूरोए लखनऊ।
बसपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भ्रष्टाचार के आरोप में दो मंत्रियों की बर्ख़ास्तगी को ष्दिखावटी ड्रामेबाज़ी करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाइयों से आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी सपा सरकार का महापाप कम होने वाला नहीं हैं और न ही प्रदेश की जनता बहकाने में आने वाली है।
खनन मंत्री गायत्री प्रजापति व पंचायतीराज मंत्री राज किशोर सिंह की बर्ख़ास्तगी पर अपनी प्रतिक्रिया में बसपा सुप्रीमो ने कहा कि जब सपा सरकार लगभग साढ़े चार वर्षों के अपने कार्यकाल में बेतहाशा लूट.खसोट कर चुकी है और जब चुनाव काफी नज़दीक आ गया तो आम जनता को बरग़लाने की नीयत से ऐसी दिखावटी कार्रवाई की गई।
प्रश्न यह उठता है कि सपा सरकार में भ्रष्टाचारी मंत्रियों की कोई कमी है क्या लगभग हर मंत्री के भ्रष्टाचार दबंगई व गुण्डई की चर्चा हर जुबान है।
कई मंत्रियों के खिलाफ विभिन्न प्रकार की जांच के मामले लंबित रखे गए हैं। कई मंत्रियों के खिलाफ लोकायुक्त आदि की जांच रिपोर्ट को दबाकर रख दिया गया हैए जिसके बारे में बार.बार राज्यपाल का ध्यान भी आकृष्ट कराया गया है।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपी मंत्रियों की बर्ख़ास्तगी के बारे में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव का यह कहना है कि उन्हें कुछ पता नहीं हैए वास्तव में ष्दिखावटी ड्रामेबाजी है।
प्रदेश की आम जनता यह सब ख़ूब अच्छी तरह समझती है। सपा सरकार के बारे में यह जग.जाहिर है कि भ्रष्टाचारी मंत्रियों व नेताओं को हर प्रकार का संरक्षण दिया गया। सपा सरकार गम्भीर भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई जांच रुकवाने के लिए हर प्रकार की तिकड़मबाज़ी लगातार करती रही है।