रतनपुर ब्लाक परिसर में दो खेमों में मारपीट, तनाव
रतनपुर ब्लाक परिसर में दो खेमों में मारपीट, तनाव
आईएनन्यूज, नौतनवा:
नौतनवा क् रतनपुर ब्लाक परिसर में शुक्रवार की दोपहर दो गुट़ों में जमकर मारपीट हुई। विवाद क्षेत्र पंचायत की बैठ़क के दौरान हुआ। मारपीट़ में एक व्यक्ति घायल हुआ है। जिनकी पहचान बीडीसी प्रतिनिधि पप्पू यादव के रुप में हुई।
हालांकि विवाद के बाद दोनो गुट़ों में तनाव बढ़ता चला गया है। पुलिस ने विवाद को जैसे तैसे शांत तो कराया, मगर ख़बर लिखे जाने तक हंगामा बरकरार रहा।