क्षेत्र पंचायत की बैठ़क में १२.३२ लाख रुपये का लेबर बजट़ अनुमोदित

क्षेत्र पंचायत की बैठ़क में १२.३२ लाख रुपये का लेबर बजट़ अनुमोदित

क्षेत्र पंचायत की बैठ़क में १२.३२ लाख रुपये का लेबर बजट़ अनुमोदितक्षेत्र पंचायत की बैठ़क में १२.३२ लाख रुपये का लेबर बजट़ अनुमोदित

आईएनन्यूज, नौतनवा:
नौतनवा क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत की वार्षिक बैठ़क शुक्रवार को रतनपुर ब्लाक परिसर के सभागार में गहमागहमी के बीच संपन्न हुई। बैठ़क में वर्ष २०१८-१९ के लिये १२.३२ लाख रुपये का लेबर बजट़ (मनरेगा के तहत) अनुमोदित हुआ। साथ ही अन्य विकास प्रस्तावों पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख सावित्री देवी, बीडीओ अजय कुमार यादव, जिला पंचायत सदस्य नरसिंह पांडेय, जिपं प्रतिनिधि महेंद्र यादव, प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष राजू दुबे, एडीओ आईएसबी ओंकार सिंह, एडीओ एएसआई विरेंद्र सिंह,एडीओ पंचायत रामकृष्ण प्रसाद, प्रदीप सिंह, अभिमन्यू सिंह व भोला यादव समेत ग्राम प्रधान व बीडीसी मौजूद रहे।
हालांकि ब्लाक परिसर में मारपीट के कारण बैठ़क में उपस्थिति काफी कम रही।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे