नए साल पर हुडदंग करने वाले हो जाये सावधान- सीओ क्राइम
नए साल पर हुडदंग करने वाले हो जाये सावधान- सीओ क्राइम
हुड़दंग करने वालो पर पुलिस की विशेष नज़र रहेगी
जो भी कानून तोड़ेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी
ज़फर खान- विशेष संवाददाता
आई एन न्यूज़ ब्यूरो गोरखपुर— नए साल पर जनपद में लोग शांति के साथ 2018 को मनाए कही पर कोई अप्रिय घटना ना हो किसी भी महिला के साथ छेड़खनी ना हो शहर में जाम ना लगे इसके गोरखपुर जनपद की पुलिस ने अभी से कमर कस ली है विधान केसरी से बात करते हुए क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ/क्राइम ब्रांच/ यातायात प्रवीण कुमार सिंह ने बताया है कि तीन जोन सात सेक्टर में पुलिस कर्मियों की 1जनवरी को ड्यूटी लगाई गई है प्रमुख चौराहों तिराहों पर बैरियर लगा कर चेकिंग की जाएगी होटलो सराय क्लब सभी को नोटिस दिया गया है कि नए साल पर किसी भी तरह की होडिंग बैनर डीजे आदि के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक रहेगी। यदि कोई आकस्मिक होती है तो Q- वाटी/पीएसी रिज़र्व रहेगी यदि कोई बात होती है तो तत्काल मदद की जाएगी।महिलाओं की सुरक्षा हेतु महिला थाना की थानाध्यक्ष की देख रेख में टीम बनाई गई है। नगर क्षेत्र में स्थित सभी पार्को क्लबो आदि स्थानों पर पुलिस बल की व्यवस्था की जाएगी। नगर क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश वर्ज़ीत रहेगा। 2 जनवरी को 3 बजे के बाद प्रवेश खोला जाएगा दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी वा खतरनाक ड्राइविंग करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी शराब पी कर वाहन चलाने वालों की भी चेकिंग की जाएगी। क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ प्रवीण सिंह ने जनपद वाशियों से अपील की है कि शांतिपूर्ण ढंग से नए साल को मनाए
नोट–पिछले वर्ष हुड़दंग करने वालो पर भी कार्यवाही की जाएगी इस वर्ष भी हुड़दंग करने वालो पर पुलिस की विशेष नज़र रहेगी शहर का माहौल बिगाड़ने वालो को बख्शा नही जायेगा कोई कितना भी प्रभावशाली क्यो ना कानून सभी के लिए एक समान है कार्यवाही सब पर होगी