ताजमहल के पीछे ड्रोन कैमरा मिलने से हड़कंप,जांच में जुटी IB टीम

ताजमहल के पीछे ड्रोन कैमरा मिलने से हड़कंप,जांच में जुटी IB टीम

ताजमहल के पीछे ड्रोन कैमरा मिलने से हड़कंप,जांच में जुटी IB टीमआई एन न्यूज ब्यूरो आगरा: आगरा में गुरुवार को ताजमहल के पीछे ड्रोन कैमरा मिलने से हड़कंप मच गया। ये ड्रोन एक स्थानीय युवक को म‍िला था। उसने कैमरे को देखा और पुलिस के हवाले कर दिया। ड्रोन की जानकारी होते ही आईबी की टीम ने उसे अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक थाना एत्माउद्दौला के नगला देवजीत निवासी रेहान घूमने के लिए यमुना की तलहटी में गया था। वहां उसकी नजर गड्ढे में पड़े ड्रोन कैमरे पर पड़ी। उसने ड्रोन कैमरे को लेकर आया और पुल‍िस को सौंप द‍िया।

पुलिस के मुताबिक बरामद ड्रोन कैमरे की कीमत करीब एक लाख 65 हजार रुपए है। कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक करने पर उसमें ताज के आसपास की रिकॉर्डिंग दिखाई दी है। ऐसे में किसी आतंकी घटना का अंदेशा नजर आ रहा है। बता दें कि ताजमहल के आसपास ड्रोन कैमरा उड़ाना प्रतिबंधित है लिहाजा पुलिस काफी सकते में है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे