किसी बड़े विवाद की नींव तो नहीं रतनपुर ब्लाक परिसर में हुई मारपीट?

किसी बड़े विवाद की नींव तो नहीं रतनपुर ब्लाक परिसर में हुई मारपीट?

किसी बड़े विवाद की नींव तो नहीं रतनपुर ब्लाक परिसर में हुई मारपीट?किसी बड़े विवाद की नींव तो नहीं रतनपुर ब्लाक परिसर में हुई मारपीट?

संवाददाता-धर्मेंद्र चौधरी

आई एन न्यूज ब्यूरो नौतनवा :: नौतनवा के रतनपुर ब्लाक परिसर में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत की बैठ़क के दौरान हुई मारपीट के कई पहलू सामने आ रहे हैं। भले ही मामले में पुलिस को दी गयी उभय पक्षीय तहरीरें सामान्य व औपचारिक प्रकार की हों, मगर मामला सियासी गुणागणित व द्वंदता समेटे हुए है।
चर्चाओं की मानें तो ब्लाक परिसर में हुए विवाद का संबंध ब्लाक प्रमुख के खिलाफ क्षेत्र पंचायत सदस्यों की ख़ेमेबंदी से जुड़ा है। जिसमें तस्वीर अब “मणि” और “कुंवर” खेमें की बनामियत के रुप में उभर रही है। जो कि इस क्षेत्र की दस्तूरी “बनामियत” के रुप में जानी जाती है।
गनीमत ही माने, कि दोनों खेमें इन दिनों सत्ता की छांव से दूर हैं। नहीं तो विवाद का स्वरुप पुलिस के लिये काफी कसरती होता।
फिर भी, इस नये उपज़े विवाद को मामूली आंकना या हल्के में लेना एक बड़ी चूक हो सकती है। कम से कम पुलिस विभाग के लिये!
विवाद के तुरंत बाद ही, क्षेत्र के भाजपा ख़ेमें का ब्लाक परिसर में जाना और ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के साथ बैठ़क व वार्ता करना, मामले के सियासी होने पुख्दगी पर मुहर लगा रहा है।
,,इस विवाद का रंग किधर जायेगा? यह तो बाद की बात है। मगर इतना तो स्पष्ट़ है कि विवाद करने वाले “खेमे” कहीं न कहीं भाजपाई खेमें पर निगाह टिकाएं हैं। यहां सत्ता पक्षीय भाजपा खेमें की भूमिका देखने लायक हो सकती है। और यह भी कि “कुंवर” व “मणि” खेमें की द्वंदता का भाजपा कितना राजनैतिक लाभ लेने में सफल हो पायेगी, रोचक है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे