नौतनवा:15 सभासदों ने की पूर्व में हुई बोर्ड बैठ़क को शून्य करने की मांग, दिया ज्ञापन
नौतनवा:15 सभासदों ने की पूर्व में हुई बोर्ड बैठ़क को शून्य करने की मांग, दिया ज्ञापन
आई एन न्यूज ब्यूरो नौतनवा:नौतनवा के नवनिर्वाचित बागी पंद्रह सभासदो ने अधिशासी अधिकारी नौतनवा को एक मांग पत्र सौंपकर अविलंब बोर्ड की आगामी बैठक की तिथि निश्चित करने की मांग किया है।
शनिवार को सभासदों ने अधिशासी अधिकारी नौतनवा वीरेंद्र कुमार राव को दिए गये गए मांग पत्र में लिखा है कि हम सभी सभासदों ने विधि अनुसार शपथ ग्रहण कर लिया है । अब बोर्ड की बैठक किया जाना सुनिश्चित होना
चाहिए जिससे वार्डो का विकास हो सके ।
साथ ही उन्होंने कहा है कि 19 दिसंबर को कथित तौर पर बुलाई गई बोर्ड की बैठक की कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से शून्य घोषित किया जाए।
क्योंकि उक्त बैठक में निर्वाचित 15 सदस्य शपथ ना लेने के कारण उपस्थित नहीं थे । पदेन सदस्य तथा सांसद विधायक और विधान परिषद सदस्य भी लोक सभा तथा विधानसभा का सत्र चलने के कारण शरीक नहीं हो सके थे।
उक्त मांग पत्र की सूचना मंडलायुक्त गोरखपुर समेत एसडीएम नौतनवा को भी सभासदों ने प्रेषित किया है ।