हियुवा का जिला प्रशासन पर षणयंत्र रचे जाने का आरोप
हियुवा का जिला प्रशासन पर षणयंत्र रचे जाने का आरोप
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली/महाराजगंज
हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष नरसिंह पान्डेय ने जिला प्रशासन पर सत्ताधारी नेताओं के इशारे पर फर्जी मुकदमे मे फसाने एंव हत्या का षड्यंत्र रचे जाने का खुले शब्दों में आरोप लगाया ।
बुधवार को अपने नौतनवा स्थित कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए हिंदू वाहिनी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि मेरे द्वारा साधु संतो तथा हिंदुओं के उत्पीड़न और जिले में हो रही गौकशी के मामले को लेकर प्रशासन का वाहिनी द्वारा विरोध दर्ज कराए जाने से जिला प्रशासन बौखला गया है । मेरा तथा मेरे परिवार को फर्जी मुकदमे में फंसाने और हत्या का षड्यंत्र रचा जा रहा है । इस मामले की पूरी जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री से लेकर मंडल के सभी उच्च अधिकारियों को रजिस्ट्री पत्र तथा मेल भेज कर अवगत कराया है । उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का निष्पक्ष जांच कराई जाए । सारा मामला उजागर हो जायेगा । उन्होने यह भी कहा कि एसपी डीएम के रहते अपराधिक घरनाओ व धर्म परिवर्तन गौकसी गौ हत्या लूट ब्लातकार का विरोध करना अपराध हो गया है ।