तहरीर तक सीमित रहा ब्लाक पर हुआ विवाद, मुकदमें से कतराये दोनों पक्ष
तहरीर तक सीमित रहा ब्लाक पर हुआ विवाद, मुकदमें से कतराये दोनों पक्ष
आई एन न्यूज नौतनवा:शुक्रवार को रतनपुर ब्लाक परिसर में हुए विवाद का मामला सिर्फ तहरीर देने तक सीमित रहा। नौतनवा के पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार रवि का कहना है कि शनिवार की दोपहर तक
दोनों में से कोई पक्ष थाने पर नहीं आया। इसलिए कोई मुकदमा नहीं लिखा जा सका है।
बतादें कि शुक्रवार को ब्लाक परिसर में मारपीट की घटना से काफी अफरा-तफरी मची रही। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद विवाद को शांत कराया। मौके पर ही पुलिस को दो तहरीरे दी गयी। पुलिस ने शेषफरेंदा गांव के रहने वाले झीनक नामक व्यक्ति को शक के आधार पर हिरासत में भी लिया।
मगर विवाद के दोनों पक्षों की आरोप-प्रत्यारोपगिरी ब्लाक परिसर तक ही सीमित रही। पुलिस के अनुसार कोई मुकदमा दर्ज कराने के लिये तत्पर ही नहीं दिखा और तहरीर देने के बाद पुलिस के पास जांच पड़ताल व पूछ़ताछ का हिस्सा बनने आये नहीं।