महराजगंज:वनटांगिया गांवो में चाक चौबंद में जुटा विभाग
आई एन न्यूज ब्यूरो महराजगंज । नये वर्ष में उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के 18 वनटांगिया गांव के 6000 लोगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा जहां एक जनवरी को पनियरा ब्लाक के ग्राम चंदन माफी में विशेष तोफा के रूप में राजस्व ग्राम का प्रमाण पत्र दिया जायेगा,वहीं जिला प्रशासन आनन-फानन में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के इस कार्यक्रम स्थल से लेकर वनटांगिया गांवो में चाक चौबंद में जुटा हुआ है। यूपी सरकार जहां वन ग्रामों में बिजली, शुद्ध पेयजल व पात्रों को शीघ्र आवास आवंटित करने के लिए जहां सख्त निर्देश दिया है।वही वर्षो से गड्ढो में तब्दील सड़कों को आनन-फानन गड्ढा मुक्त किया जा रहा है और वन ग्राम से सटे परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को पाठ्य पुस्तकें,जूता मोजा आदि वितरण कराया जा रहा है। कल तक जो रोशनी के लिए तरसते थे उनके लिए विद्युत विभाग द्वारा गांव में तार पोल लगाए जा रहे हैं। वन ग्रामों में रहने वाले वृद्धों , विकलांगों व विधवाओं को सूचीबद्ध कर पेंशन की स्वीकृति किया जा रहा है। आवागमन के लिए जहां संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। वही वन गांवों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के अंतर्गत वनटांगिया समुदाय के लोगों को खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित कराया जा रहा है और खराब हैंड पंप रिबोर किया जा रहा है। जहां सरकारी हैंड पंप नहीं है वहां नया हैंड पंप लगाया जा रहा है। वन ग्रामों में सभी कार्य युद्ध स्तर पर कराने के लिए जिला प्रशासन गांव में कैम्प कर रहा है।गांव के पास हेलीपैड व जनसभा स्थल और मंच आनन-फानन तैयार किया जा रहा है। वन ग्रामों में चाक चौबंद में कोई कमी न हो इसके लिए जिलाधिकारी वीरेन्द्र सिंह,पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह,और मंडलायुक्त अनिल कुमार मौके पर पहुँचकर निरीक्षण कर रहे हैं और पल की जानकारी ले रहे हैं।