जम्मू-कश्मीर में CRPF के ट्रेनिंग सेंटर पर आतंकी हमला,1 जवान शहीद
श्रीनगर:ऑपरेशन ऑल आउट में टॉप कमांडरों के सफाए से बौखलाए आतंकवादियों ने साल के आखिरी दिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बड़ा हमला किया है। सीआरपीएफ के ट्रेनिंग सेंटर में रविवार 2:10 AM पर घुसे 2-3 आतंकियों ने जबरदस्त फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में एक जवान शहीद हो गया और कुछ के घायल होने की सूचना है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक आतंकियों ने पहले हैंड ग्रेनेड फेंके और उसके बाद फायरिंग शुरू कर दी। आतंकी एक इमारत में छिपे हुए हैं और दोनों ओर से गोलीबारी चल रही है।