सुलखान सिंह का आखिरी दिन, नए DGP बन सकते हैं ओपी सिंह
आई एन न्यूज लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डीजीपी सुलखान सिंह का कार्यकाल 31 दिसंबर यानि कि आज खत्म होने जा रहा है। वहीं नए डीजीपी की रेस में 1983 बैच के आईपीएस ओपी सिंह का नाम अब सबसे आगे चल रहा है। यूपी को नए साल में पुलिस विभाग का नया मुखिया मिल जाएगा।
चेन्नई से अचानक बुलाया गया लखनऊ
बता दें कि ओपी सिंह को अचानक चैन्नई से लखनऊ बुलाया गया है। ओपी सिंह डीजी सीआईएसएफ के पद पर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। सीएम योगी से मुलाकात के बाद वो आज से ही कार्यभार संभाल सकते हैं। ओपी सिंह वरिष्ठता में सबसे लंबे कार्यकाल वाले 7वें नंबर पर हैं। उनका कार्यकाल ढाई साल का होगा।
2019 तक कार्यभार संभालने वाले अफसर की तलाश
डीजीपी सुलखान सिंह को सितंबर में 3 महीने का सेवा विस्तार मिला था। योगी सरकार अब किसी ऐसे डीजीपी की तलाश में है जो 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव तक यह कार्यभार संभाल सके। यानी सरकार ऐसे डीजीपी को यूपी पुलिस का मुखिया बनाना चाहती है जिसका कम से कम डेढ़ साल का कार्यकाल अभी बाकी बचा हो।