पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर मुश्किलों में घिरीं बसपा नेत्री
आई एन न्यूज ब्यूरो बरेली: उत्तर प्रदेश के नवाबगंज नगरपालिका चेयरपर्सन व बसपा नेत्री शेहला ताहिर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर मुश्किलों में घिर गई हैं। दरअसल बीजेपी सरकार में सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने रविवार को बरेली के आईजी से शेहला ताहिर के खिलाफ भारत विरोधी नारे लगाने के आरोप में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने को कहा है। वहीं आईजी एस.के भगत ने एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि वे सबसे पहले इस वीडियो की जांच कराएं और उसी के मुताबिक इस मामले पर कार्रवाई की जाए।
इस मामले में मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि पाकिस्तान का नारा लगाना हमारे देश का अपमान है। मैंने आईजी और एसएसपी से इस मामले को लेकर बात की है और उन्हें सूचित किया है कि यह बहुत ही गंभीर मामला है। बता दें कि 19 दिसंबर को एक वीडियो वायरल होने के बाद इसकी शिकायत की गई थी।
गौरतलब है कि यूपी नगर निकाय चुनावों में जीतने के बाद नवाबगंज नगरपालिका चेयरपर्सन शेहला ताहिर के विजय जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे। इस मामले पर शेहला ताहिर का कहना है कि विपक्षियों ने इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर इस सोशल मीडिया पर डाल दिया है।
उन्होंने कहा कि मुझे गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। भाजपाई सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं। मेरे विजय जूलूस के वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। ऐसा करके मुझे शपथ ग्रहण से रोकने की साजिश रची जा रही है।