पदक जीतने वाले कराटे खिलाड़ियो का सरहद पर हुआ भव्य स्वागत
पदक जीतने वाले कराटे खिलाड़ियो का सरहद पर हुआ भव्य स्वागतआई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित साउथ एशियन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में पड़ोसी देश नेपाल के खिलाड़ी छा गए। नेपाल की टीम ने 16 स्वर्ण पदक 4 सिल्वर पदक एवं 1कांस्य पदक जीते।
जीत कर सोनौली के रास्ते नेपाल जा रहे सभी खिलाड़ियों का सरहद पर बेलहिया पुलिस और समाजसेवी संस्थानों के लोगो ने सभी खिलाड़ियों को फूलमाला पहनकर गर्म जोशी के साथ भव्य स्वागत किया ।
सोमवार की दोपहर कराटा कोच पूर्व इंडियन आर्मी के काजी राणा के नेतृत्त्व में नेपाल की टीम ट्राफी पर कब्जा कर वापस नेपाल लौट रही थी इसी दौरान सोनौली सरहद पर पहुचने पर नेपाल रुपन्देही पुलिस डीएसपी दिल्ली नारायण पांडेय ने सभी का भव्य स्वागत किया
इस दौरान कोच काजी राणा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत के साथ ही नेपाल, भूटान, श्रीलंका व बंगलादेश के कराटे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था । इस मौके पर नेपाल कस्टम चीफ गोपाल खत्री ,ट्रांसनेपाल चीफ रवि पारिख,बेलहिया इंस्पेक्टर बीर बहादुर, मैत्री संघ के अध्यक्ष डॉक्टर शांत कुमार शर्मा, समेत कई लोग मौजूद रहे।