संगम नगरी में माघ मेले की शुरुआत, लाखों श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी
आई एन न्यूज ब्यूरो इलाहाबाद: हर साल की तरह इस साल भी संगम नगरी में माघ मेले की शुरुआत हो चुकी है। पूरा इलाहाबाद माघ मेले में उमड़ा हुआ है। संगम तट पर लाखों की भीड़ माघ मेले में आती है। वहीं घने कोहरे और बर्फीली हवाओं के चलते मेले पर जबरदस्त असर पड़ सकता है।
बता दें कि इस बार भी संगम तट पर तंबुओं का एक अलग शहर बसाया गया है। मेले में आज पौष पूर्णिमा का स्नान पर्व है। मंगलवार से ही मेले में कल्पवास की शुरुआत भी हो गई है। लाखों की तादाद में श्रद्धालु सुबह से ही संगम के 15 घाटों पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।
वहीं प्रशासन ने मेले में इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ ही एटीएस की भी तैनाती की गई है। इससे इतर पर्याप्त गंगाजल न होने और पानी का रंग काला व मटमैला होने से श्रद्धालुओं में नाराजगी देखी गई है। गंगा की बदहाली को लेकर दंडी संत पहले स्नान पर्व का बहिष्कार कर सकते हैं।