नौतनवा:तहसील दिवस में केवल पांच मामलों का निस्तारण
तहसील दिवस में केवल पांच मामलों का निस्तारण– 77फरियादियों में 72 लौटे मायूस
– उपजिलाधिकारी ने शीघ्र ही मामलों के निस्तारण के दिये निर्देश
संवाददाता-मनोज पाण्डेय
आई एन न्यूज ब्यूरो नौतनवा:मगंलवार को नौतनवा तहसील सभागार में आयोजित तहसील दिवस त्वरित निस्तारण में फीका रहा। कुल 77 फरियादी शिकायत लेकर आये। राजस्व 34 पुलिस 14 शिक्षा 01, विकास 12 अन्य 16 मामले आये ,जिनमें से 05 राजस्व के मामले ही मौके पर निस्तारित करने के दावे तो किये गये। मगर शेष फरियादियों को आश्वाशन का
झुनझुना मिला और वह मायूस होकर वापस लौटे। मजेदार बात तो यह रही कि आयी शिकायतों में करीब दर्जन भर शिकायतें ऐसी रही, जो इसके पूर्व भी तहसील दिवस में आ चुकी हैं। हालांकि तहसील दिवस की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाअधिकारी प्रेम प्रकाश अंजोर ने मातहतों को कड़े निर्देश दिये कि लंबित शिकायतों को शीघ्र ही जांच कर निस्तारित किया जाय।