ग्राम प्रधान ने बांटे कम्बल व शौचालय प्रोत्साहन का चेक

ग्राम प्रधान ने बांटे कम्बल व शौचालय प्रोत्साहन का चेक

 

ग्राम प्रधान ने बांटे 105 कम्बल व 12 लोगों को शौचालय प्रोत्साहन का चेक

संवाददाता-मनोज पाण्डेय

आई एन न्यूज ब्यूरो नौतनवा ::नौतनवां विकास खण्ड के बरवां कला के ग्राम प्रधान विरेन्द्र राव ने गुरूवार को पंचायत भवन पर आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान 105 गरीबों को कम्बल वितरित किया व साथ ही साथ गांव में शौचालय बनवाने वाले 12 लोगों को प्रोत्साहन चेक देकर सम्मानित भी किया। ग्राम प्रधान विरेन्द्र राव ने कहा कि मानव सेवा से बडा कोई धर्म नही व शौचालय से बडा कोई आभूषण नही। इसलिए जीवन में दोनों कार्य लोगों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर करनी चाहिए। महिला सम्मान व मातृत्व सुरक्षा के लिए शौचालय अति आवश्यक है। जब तक घर की महिलाएं घर के पुरूषों के सामने हर हाल में शौचालय बनवाने का प्रस्ताव हर नही रखेंगी तब तक समाज के अन्तिम व्यक्ति तक स्वच्छता की पाठ ले जाना मुश्किल है। गरीबों की देख भाल करना उनकी जरूरतों को पूरा करना समाज के नेतृत्वकर्ताओं का पहला लक्ष्य होना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी रामानुज व संचालन सेक्रेटरी दिनेश कुमार ने किया।

इस अवसर पर शशिकला, जगदीश, रमाकान्त, शिव प्रसाद, रफीक,प्रभू सिंह, अनिल विश्वकर्मा,शान्ति सिंह, पूर्णवासी कन्नौजिया,शिवबोला,महगूं गौंड, पानमती, बेचई, हीरालाल शर्मा, विद्यामणि,प्रहलाद प्रसाद,आद्यामणि,कल्पवृक्ष पाण्डेय,रोजगार सेवक धर्मेन्द्र कुमार,काशी राम शर्मा,पूर्णवासी कन्नौजिया,मुन्नीलाल,रामसमुझ,जुमराती सहित सैकडों लोग मौजूद रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे