नशाकारोबारियों के खिलाफ़ सड़क पर उतरी महिलाएं,प्रर्दशन मेडिकल स्टोरों पर जड़ा ताला

नशाकारोबारियों के खिलाफ़ सड़क पर उतरी महिलाएं,प्रर्दशन मेडिकल स्टोरों पर जड़ा ताला

नशाकारोबारियों के खिलाफ़ सड़क पर उतरी महिलाएं,प्रर्दशन मेडिकल स्टोरों पर जड़ा ताला

नशाकारोबारियों के खिलाफ़ सड़क पर उतरी महिलाएं,प्रर्दशन मेडिकल स्टोरों पर जड़ा ताला

आई एन न्यूज ब्यूरो :सोनौली कस्बे में तेजी से फैल रहे नशा कारोबार व उस पर लगाम लगाने में विफल प्रशासन के विरोध में शुक्रवार को महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया। सड़क पर उतरी दर्जन भर महिलाओं ने प्रशासन के विरोध में नारे लगाये और प्रतिबंधित व नशीली दवा बेच रहे मेडिकल स्टोरों पर ताला जड़ दिया।नशाकारोबारियों के खिलाफ़ सड़क पर उतरी महिलाएं,प्रर्दशन मेडिकल स्टोरों पर जड़ा तालानशाकारोबारियों के खिलाफ़ सड़क पर उतरी महिलाएं,प्रर्दशन मेडिकल स्टोरों पर जड़ा ताला
वार्ड नम्बर 12 के गली नम्बर तीन में रहने वाली महिलाएं इसलिये आक्रोशित थी। क्योंकि उनके घर के दरवाजे व आसपास की जगहों पर आये दिन नशेड़ी अचेत हो जाया करते थे, या फिर उत्पात मचाते थे।
कई बार जब शिकायतों के बाद भी किसी ने कोई सुनवाई नहीं की, तो महिलाएं स्वंय ही सड़क पर उतर गयी और गली में मौजूद नशेड़ी युवको को दौड़ा कर नेपाल भगाया। जिससे अफरा तफरी मच गयी। कई नशेड़ी युवक गली में गिर कर नशे की हालत में बेहोश हो गए। जिन्हें एक संस्था के लोगो ने नेपाल पुलिस के पास पहुंचाया।नशाकारोबारियों के खिलाफ़ सड़क पर उतरी महिलाएं,प्रर्दशन मेडिकल स्टोरों पर जड़ा ताला
इधर महिलाओं ने वापस आकर संदिग्ध मेड़िकल स्टोरों पर ताला लगा प्रर्दशन किया।
आक्रोश को देख मेड़िकल स्टोरों के संचालक भाग खड़े हुए।
क्रास बॉर्डर एंटी ड्रग आर्गनाइजेशन के अनुराग मणि त्रिपाठी ,विकास मिश्रा एवं आक्रोशित महिलाएं संगीता देवी ,बसन्ती सैनी, मैला देवी,सुमिता देवी,रम्बा देवी ,पुष्पा नशाकारोबारियों के खिलाफ़ सड़क पर उतरी महिलाएं,प्रर्दशन मेडिकल स्टोरों पर जड़ा ताला,जयपन्ति सैनी ,गुड़ी शाह,राधा देवी, ने बताया कि मोहल्ले में मेड़िकल स्ट़ोरों के नाम पर नशे की कई दुकानें खुल गयी है।जिसके कारण में चोरिया बढ गयी है। जिसे नहीं चलने दिया जायेगा।नशाकारोबारियों के खिलाफ़ सड़क पर उतरी महिलाएं,प्रर्दशन मेडिकल स्टोरों पर जड़ा ताला

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे