नेपाल: भारतीय पर्यटक से छिन गयी सोने की चैन
नेपाल में भारतीय पर्यटक की सोने की चैन छीनी
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली:: बीती गुरुवार की रात सीमा से सटे बेलहिया मे भारतीय पर्यटक से कुछ दबंगो ने सोने की चैन छीनकर फरार हो गए।शिकायत के बाद नेपाल पुलिस हरकत मे आयी और दो को गिरफ्तार कर लिया किन्तु चैन बरामद नहीं कर सके ।
गुरुवार की देर रात भारत नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर के नेपाली सीमा बेलहिया कस्बे के एक होटल में महिपाल सिंह निवासी बनारस सपरिवार नेपाल की यात्रा से लौटने के बाद
रुके रुकने को लेकर वहा के कर्मचारियो से मारपीट हो गया उसी दौरान उनका 6 तोला की सोने की चैन कोई ले उड़ा।
इंस्पेक्टर बेलहिया बीर बहादुर थापा ने कहा होटल वालो ने पर्यटक के साथ गलत शलूक किया है ,दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया चैन छीने जाने को लेकर जाच चल रही है।