शिवपाल यादव ने मंत्री और अध्यक्ष पद दोनों से दिया इस्तीफा

आईएन न्यूज ब्यूरो /लखनऊ । 48 घंटों से चल रही समाजवादी पार्टी में समझौता वार्ता विफल , शिवपाल ने दिया इस्तीफा ।
ज्ञात हो कि शिवपाल ने लाल बत्ती और जेड सिक्योरिटी पहले ही छोड़ दी थी । शिवपाल यादव ने मंत्री पद से और अध्यक्ष पद दोनों से इस्तीफा दे दिया है । शिवपाल यादव की भाजपा मे जाने की संभावना व्यक्त किये जा रहे है ।
। शिवपाल यादव कल अपना सरकारी आवास सात कालीदास ( 7 KD ) खाली करेंगें ।शिवपाल के बेटे आदित्य यादव ने FCF पद से दिया स्तीफा ।